सोना मासी

सोना देवी
      ये हीरा देवी की बड़ी बहन यानी मेरी बड़ी मासी है।दोनो बहनों का जैसा नाम है,वैसी ही इनकी जोड़ी है।जिस तरह सोना और हीरा का साथ है उसी तरह इनका साथ है।ये बहने कम, और सहेली ज्यादा है।जहाँ जाती दोनो साथ जाती,और अपने माता पिता के लिए इन दोनों बहनों ने जो किया,वो शायद बेटे भी नही कर पाते।दोनों मे इतना प्रेम कि एक डांटती है तो दूसरी चुप हो जाती है।आज तक ये दोनों कभी एक दूसरे से नाराज नहीं हुई।
मेरी सोना मासी का मेरे जीवन मे बहुत महत्व रहा है।ये पिपलाज माता की भक्त है और माता जी की बहुत सेवा करती है, इसलिए इनकी वाणी मे एक शक्ति सी महसूस होती है।ये जिस किसी को दिल से आशीर्वाद देती है,कभी विफल नहीं जाता।मेरे जीवन मे इनके आशीर्वाद ने अब तक बहुत चमत्कार किये,बल्कि कई बार मैंने इनको देवी मां के रूप मे देखा है।जब मुझे स्कूटी चलानी नही आती थी,तब तीन बार मेरे सपने मे ये मुझे स्कूटी चलाना सिखाती हैऔर वो सपना मेरा उसी साल पूरा हुआ।
इनके आशीर्वाद का मेरे जीवन पर बहुत फर्क पड़ा,हालांकि मेरे कठोर उसूल और सच्चाई का रास्ता कई बार इनको अच्छा नही लगता था,क्योंकि समाज और दुनिया का इन्हें भय बहुत है,पर दिल से इन्हें मुझ पर विश्वास था कि मेरा रास्ता सही है और ईश्वर मेरे साथ है।शायद इनके इसी विश्वास के कारण मै अपने जीवन की राह पर अब तक चल पा रही हु
          विश्वास मे वो ताकत है जो असंभव को भी सम्भव कर देती है।
         सत्यमेव    जयते

Comments

Popular posts from this blog

भक्त नरसी मेहता - अटूट विश्वास

एक सत्य कहानी-बापकर्मी या आपकर्मी

भक्ति की महिमा- सेनजी महाराज के जीवन का सच